EC की नई तैयारी: इन राज्यों से शुरू होगा वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)

खबर शेयर करें 👉

बिहार में प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब भारत निर्वाचन आयोग (EC) देशभर में चरणबद्ध तरीके से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराने की तैयारी में है। PTI के अनुसार, जिन राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां सबसे पहले मतदाता सूची का सत्यापन शुरू किया जाएगा।
पहले चरण में असम, केरल, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में SIR होगा। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना और अवैध मतदाताओं — जैसे विदेशी नागरिकों, मृत व्यक्तियों या स्थानांतरित लोगों — के नाम हटाना है।