गांधी चौक स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में कुछ दिन पूर्व एक युवक द्वारा एक महिला को जबरन गली में ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वीडियो की गहन जांच की।
जांच में पता चला कि पीड़िता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अक्सर बाजार क्षेत्र में घूमती रहती है। महिला ने बताया कि घटना की रात वह लाशघर रोड से गांधी चौक की ओर जा रही थी, तभी युवक ने उसे जबरन गली में ले जाकर शारीरिक शोषण किया।
महिला की पहचान और बयान के आधार पर आरोपी की पहचान तारा सिंह खड़का (29 वर्ष), पुत्र स्व. खिटे सिंह खड़का, निवासी बीत्थड़, जिला बजांग, नेपाल के रूप में हुई। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 62/64(1)/74 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज कर शहीद गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।