नौसेना को मिला स्वदेशी पनडुब्बी रोधी पोत ‘अंजदीप’

खबर शेयर करें 👉

भारतीय नौसेना की ताकत में एक और इजाफा हुआ है। स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धपोत ‘अंजदीप’ को चेन्नई में औपचारिक रूप से नौसेना को सौंप दिया गया। यह आठ पनडुब्बी रोधी पोतों की श्रृंखला का तीसरा जहाज है। ‘अंजदीप’ में अत्याधुनिक हल्के टॉरपीडो, स्वदेशी पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उथले पानी में प्रभावी ढंग से काम करने वाला आधुनिक सोनार सिस्टम लगाया गया है। इसकी मदद से समुद्र के भीतर छिपे दुश्मन पनडुब्बियों का पता लगाकर उन्हें नष्ट करना आसान होगा। यह पोत आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।