हर साल 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य पिछले डेढ़ सौ वर्षों से अधिक समय से देशभर में संचार और सेवाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे भारतीय डाक विभाग के योगदान को याद करना है।
भारत में डाक सेवाओं ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, विविध संस्कृति और परंपराओं के बीच संपर्क और विश्वास का सेतु बनने का कार्य किया है। देश का पहला पोस्ट ऑफिस 1774 में कोलकाता में वॉरेन हेस्टिंग द्वारा स्थापित किया गया था। इसके बाद 1852 में भारत में पहला डाक टिकट जारी किया गया, जिसने डाक व्यवस्था को नई पहचान दी।
आज भी भारतीय डाक विभाग देश के दूरदराज इलाकों तक पहुंचकर न सिर्फ पत्र व्यवहार, बल्कि वित्तीय सेवाओं और डिजिटल संचार का एक अहम माध्यम बना हुआ है।