राष्ट्रीय किसान दिवसः क्यों खास है आज का दिन?

खबर शेयर करें 👉

हर साल 23 दिसंबर को देश में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश के पांचवें प्रधानमंत्री और प्रख्यात किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उनका पूरा जीवन किसानों के अधिकारों और हितों के लिए समर्पित रहा। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने किसानों को साहूकारों के कर्ज से राहत दिलाने के लिए ऋण मोचन विधेयक लाया और कृषि उत्पादन बाजार विधेयक पेश किया। इससे पहले 1952 में कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने जमींदारी प्रथा को समाप्त कर किसानों को जमीन का अधिकार दिलाया। यही कारण है कि चौधरी चरण सिंह को किसानों का सच्चा हितैषी माना जाता है।