पिथौरागढ़। प्रभागीय वनाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया कि आज वन क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ के नेतृत्व में रामेश्वर घाट में ‘नमामि गंगे–गंगा उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा आरती के साथ हुआ, जिसके उपरांत घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति जनमानस में जागरूकता लाना था। इस दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि वे नदी में कूड़ा-कचरा न फेंकें और जल स्रोतों की पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करें।
स्वच्छता अभियान के तहत घाट की सफाई की गई और उपस्थित जनसमूह को “गंगा स्वच्छता — जनभागीदारी” का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देयोपा, वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, ज्योति, वन आरक्षी गिरीश जोशी, मनोज पिलखवाल, गणेश चिराल, महेंद्र कार्की, विपिन तथा विनोद सहित वन विभाग के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
