नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, सीलबंद लिफाफे पर टिकी नजरें

खबर शेयर करें 👉

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है।

राज्य निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन और पुलिस अपनी-अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करेंगे। गौरतलब है कि 14 अगस्त, गुरुवार को नैनीताल जिला पंचायत कार्यालय में सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया था। मतदान के नतीजों को सीलबंद लिफाफे में सुरक्षित रखा गया है, जिस पर अब हाईकोर्ट का फैसला तय करेगा कि आगे की प्रक्रिया क्या होगी।