नैनीसैनी एयरपोर्ट विस्तार उत्तराखंड के विकास में ऐतिहासिक कदम : सतपाल महाराज

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में नैनीसैनी एयरपोर्ट का विस्तार राज्य सरकार की ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल है। पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण एवं उन्नयन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली।
मंत्री ने बताया कि 9 नवंबर 2025 को राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच हुए MoU के तहत एयरपोर्ट का चरणबद्ध विकास किया जाएगा, जिससे बड़े विमानों का संचालन संभव होगा। वर्तमान में दिल्ली के लिए 42 सीटर विमान सेवा संचालित है। एयरपोर्ट के विकास से पर्यटन, व्यापार, रोजगार, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन को नई गति मिलेगी तथा पिथौरागढ़ देश के प्रमुख शहरों से सीधे जुड़ेगा।