एशियन यूथ गेम्स में मुनस्यारी के निहाल देवली नेजीता ब्रॉन्ज मेडल, सीमांत क्षेत्र में खुशी की लहर

खबर शेयर करें 👉

बहरीन में आयोजित थर्ड एशियन यूथ गेम्स में मुनस्यारी के होनहार खिलाड़ी निहाल देवली ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। निहाल की इस उपलब्धि से न केवल सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी, बल्कि पूरे जनपद पिथौरागढ़ और उत्तराखंड में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

निहाल देवली मुनस्यारी विकासखंड के वल्थी ग्रामसभा के निवासी हैं। उनके पिता जगदीश देवली और माता मुन्नी देवी हैं। निहाल वर्तमान में आर्मी आर्टिलरी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, नासिक और इंडिया कैंप में ताइक्वांडो की बारीकियां सीख रहे हैं। उनके इंडियन कोच हरजिंदर सिंह और आर्मी कोच रोहतास हैं।

निहाल की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख मुनस्यारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

खेल जगत के जानकारों का कहना है कि निहाल की यह सफलता सीमांत क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।