मुनस्यारी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नष्ट की अवैध शराब

खबर शेयर करें 👉

कोतवाली मुनस्यारी पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम से संबंधित माल को नष्ट किया।

एसपी रेखा यादव के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को थानों में मुकदमों से संबंधित जब्त माल का विधिवत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसओ कोतवाली मुनस्यारी श्री अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आबकारी अधिनियम से संबंधित 3 मुकदमों में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट किया।

कार्रवाई के दौरान पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया। यह पहल कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और न्यायालय के आदेशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।