त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत जनपद पिथौरागढ़ की विभिन्न तहसीलों से रवाना की गई पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंच रही हैं। मुनस्यारी क्षेत्र की सभी 60 पोलिंग पार्टियां निर्धारित स्थलों पर पहुंच चुकी हैं। धारचूला तहसील की 56 में से 47 पार्टियां गंतव्य तक पहुंच गई हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से 9 पार्टियां बूंदी में रात्रि विश्राम कर सुबह आगे रवाना होंगी। कनालीछीना क्षेत्र की सभी 7 व व्यास घाटी की 9 पोलिंग पार्टियां भी सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य पर पहुंच चुकी हैं।
मुनस्यारी, धारचूला व कनालीछीना कीपोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंचीं गंतव्य पर
