भारत–नेपाल सीमा पर काली नदी पर निर्माणाधीन मोटर पुल शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। नेपाल के भारत में राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने आज धारचूला उप-मंडल के छारछुम गांव में पुल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसके चालू होने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक, सामाजिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि चंपावत के बनबसा पुल के बाद यह उत्तराखंड को नेपाल से जोड़ने वाला दूसरा मोटर पुल है, जिसकी आधारशिला वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखी थी। यह पुल सीमांत क्षेत्र के विकास और भारत–नेपाल सहयोग को मजबूती देगा।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार 110 मीटर स्पैन का पुल बनकर तैयार है। एक ओर की संपर्क सड़क इस माह के अंत तक और दूसरी ओर की 150 मीटर लंबी सड़क मार्च 2026 तक पूर्ण कर ली जाएगी। सुरक्षा व कस्टम्स के अस्थायी शेड बनने के बाद पुल को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
