देहरादून। नए साल 2026 में शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुसार विभाग में छह हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक बेसिक के 1670 पद, विशेष शिक्षा के पद, माध्यमिक शिक्षा में प्रवक्ता के 808 पद और सहायक अध्यापक एलटी के एक हजार से अधिक पद भरे जाएंगे। इसके अलावा समग्र शिक्षा के तहत 324 लेखाकार सह स्पोर्टिंग स्टाफ, 161 विशेष शिक्षक, 95 कैरियर काउंसलर तथा विभिन्न कार्यालयों व विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के 2364 पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे। विभाग का फोकस जीईआर और पीजीआई रैंकिंग सुधार पर रहेगा।
नए साल में शिक्षा विभाग में छह हजार से अधिक भर्तियां, जीईआर और पीजीआई सुधार पर फोकस: शिक्षा मंत्री
