वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार “आपकी पूँजी आपका अधिकार” अभियान के तहत 10 वर्ष से अधिक समय से निष्क्रिय एवं दावा रहित (Unclaimed) DEAF खातों के त्वरित निपटान के लिए आज 12 दिसंबर 2025 को एल.एस.एम. पी.जी. कॉलेज, पिथौरागढ़ के ऑडिटोरियम हॉल में वृहद कैंप का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, लीड बैंक कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड के सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि कई खाताधारकों को अपनी वर्षों पुरानी जमा धनराशि की जानकारी तक नहीं होती, जबकि पिथौरागढ़ जिले में ऐसे 1,06,278 निष्क्रिय खातों में 30.54 करोड़ रुपये जमा हैं। उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा अब तक 141 खातों के माध्यम से 47 लाख रुपये से अधिक की राशि लौटाई जा चुकी है तथा अनेक खातों को पुनः सक्रिय किया गया है।
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक कवि जी ने बताया कि अधिक से अधिक निष्क्रिय खातों के निपटान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष श्रीमती पूजा रावल, सहायक नगर आयुक्त श्री जयदेव जायसी, कॉलेज परिसर निदेशक श्री एच.सी. पांडे सहित विभिन्न बैंक शाखाओं—एसबीआई, पीएनबी, जिला सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, आईडीबीआई, एक्सिस बैंक और कूर्मांचल सहकारी बैंक—के अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने-अपने खाताधारकों से संपर्क कर राशि का निस्तारण किया।
