सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा रखना पड़ सकता हैमहंगा, हर साल घट रही है उसकी असली कीमत।

खबर शेयर करें 👉

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेविंग अकाउंट में जरूरत से ज्यादा पैसा रखना घाटे का सौदा है। यदि बैंक केवल 2.7% ब्याज दे रहा है जबकि महंगाई दर 6% है, तो आपकी पूंजी हर साल 3% तक अपनी वैल्यू खो रही है। ऐसे में लिक्विड म्यूचुअल फंड, शॉर्ट टर्म डेट फंड्स या कंज़र्वेटिव निवेशकों के लिए एफडी बेहतर विकल्प हो सकते हैं।