फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेविंग अकाउंट में जरूरत से ज्यादा पैसा रखना घाटे का सौदा है। यदि बैंक केवल 2.7% ब्याज दे रहा है जबकि महंगाई दर 6% है, तो आपकी पूंजी हर साल 3% तक अपनी वैल्यू खो रही है। ऐसे में लिक्विड म्यूचुअल फंड, शॉर्ट टर्म डेट फंड्स या कंज़र्वेटिव निवेशकों के लिए एफडी बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसा रखना पड़ सकता हैमहंगा, हर साल घट रही है उसकी असली कीमत।
