केंद्र सरकार ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड में करीब 10,000 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है। इनमें वे नागरिक शामिल हैं जिन्होंने आय और रोजगार सृजन में उत्कृष्ट योगदान दिया है। सरकार ने देश के बेहतरीन इनोवेटर्स, रिसर्चर्स, स्टार्टअप उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में शानदार प्रदर्शन करने वालों को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। यह पहल सरकार की ‘जन भागीदारी’ की सोच को मजबूत करने और आम नागरिकों को राष्ट्रीय उत्सव से जोड़ने के उद्देश्य से की गई है।
गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार ने 10 हजार लोगों को किया आमंत्रित
