पिथौरागढ़। खेल महाकुंभ विधायक चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ 03 जनवरी को विधायक मयूख महर ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और क्षेत्र के खेल विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र भट्ट ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागी आगे सांसद स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं में अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में दौड़, ऊँची कूद सहित विभिन्न स्पर्धाएँ आयोजित की गईं।
विधायक ने किया खेल महाकुंभ ‘विधायक चैंपियंस ट्रॉफी’ का शुभारंभ, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
