धारचूला में जर्जर सड़कों को लेकर विधायक हरीश धामी का धरना, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

खबर शेयर करें 👉

धारचूला विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर विधायक हरीश धामी ने आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। धरने के दौरान विधायक धामी ने कहा कि क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़कें लंबे समय से जर्जर हालत में हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

उन्होंने विशेष रूप से प्रसिद्ध होकरा मंदिर को जाने वाली सड़क का जिक्र करते हुए कहा कि यह सड़क न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही का भी प्रमुख मार्ग है। इसके बावजूद सड़क की हालत बेहद खराब है और पूर्व में दिए गए आश्वासनों के बाद भी मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

विधायक धामी ने आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। कई जगहों पर सड़क निर्माण के प्रस्ताव केवल फाइलों तक सीमित हैं और धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धरने में मौजूद जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भी प्रशासन से शीघ्र सड़कों के निर्माण व मरम्मत की मांग की, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके