कृषि, ग्राम्य एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कुमाऊं दौरे के दौरान पिथौरागढ़ और डीडीहाट में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। पिथौरागढ़ में उन्होंने पूर्व सैनिक संगठन से मुलाकात की और हल्द्वानी में शहीदों के आश्रितों के लिए जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम पर हॉस्टल बनाने तथा जिले में पूर्व सैनिक मिलन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने जनरल बी.सी. जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
डीडीहाट में सैनिक कल्याण कार्यालय का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। अपने पैतृक गांव छनपट्टा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कई मामलों का मौके पर समाधान कराया। मंत्री ने आपदा प्रभावित सड़कों की शीघ्र मरम्मत के भी निर्देश दिए।
मंत्री गणेश जोशी ने कुमाऊं दौरे में पिथौरागढ़–डीडीहाट काकिया निरीक्षण, पूर्व सैनिकों व ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
