थरकोट पुल के पास संदिग्ध हालत में मिलायुवक का शव, इलाके में सनसनी

खबर शेयर करें 👉

राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर थरकोट पुल के पास आज सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हरीश सिंह नेगी (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम डाल, पोस्ट ऑफिस थरकोट के रूप में हुई है। सुबह करीब 5:30 बजे राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की मौत के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि युवक की मौत सामान्य नहीं बल्कि किसी साजिश का नतीजा हो सकती है।