पिथौरागढ़ के विण ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी गणेश सिंह ज्याला पर कर्मचारियों और महिला कार्मिकों से दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, चतुर्थ श्रेणी महासंघ और वैयक्तिक अधिकारी महासंघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर ज्याला के अशोभनीय व्यवहार और गोपनीय आख्या में प्रतिकूल प्रविष्टि देने की धमकी की शिकायत की है।
जिलाध्यक्ष सौरव चंद के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधियों ने विधायक मयूख महर को ज्ञापन सौंपकर स्थानांतरण व विभागीय जांच की मांग की। आरोप है कि ज्याला का पूर्व कार्यकाल भी विवादास्पद रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।