पिथौरागढ़ के जनरल बी.सी. जोशी विद्यालय के प्रधानाचार्य से जुड़े प्रकरण को लेकर आज जिला अधिकारी कार्यालय, पिथौरागढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी पिथौरागढ़ ने की।
बैठक में प्रधानाचार्य के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की गई, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के भीतर प्रधानाचार्य के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें विद्यालय से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।
हालांकि, बैठक में कोई ठोस या अंतिम निर्णय नहीं निकल सका। इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गिरीश जोशी और दर्जा मंत्री श्री गणेश भंडारी ने विद्यालय के चेयरमैन को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि तय समयसीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा पिथौरागढ़ जनरल बी.सी. जोशी विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।
नेताओं ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन और सेना के उच्चाधिकारियों की होगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र प्रसाद, महापौर श्रीमती कल्पना देवलाल, पूर्व महामंत्री श्री राकेश देवलाल, जिला मंत्री श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, अपर जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, ब्रिगेडियर और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
