मेयर कल्पना देवलाल व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद बने निक्षय मित्र, स्वास्थ्य शिविर में 96 मरीजों का एक्सरे

खबर शेयर करें 👉

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार (SNSPA) अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम सभागार में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसके तहत 96 मरीजों का एक्सरे किया गया तथा 7 मरीजों के बलगम के नमूने जांच हेतु लिए गए।शिविर के दौरान 11 निक्षय मित्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इन सभी ने टीबी उन्मूलन की दिशा में अहम योगदान देते हुए एक-एक टीबी मरीज को गोद लेने का संकल्प लिया। आने वाले 6 महीनों तक ये निक्षय मित्र गोद लिए गए मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएंगे और उनके उपचार एवं स्वास्थ्य सुधार में सहयोग करेंगे।निक्षय मित्र बनने वालों में शामिल रहे:कल्पना देवलाल – मेयर, नगर निगम पिथौरागढ़जितेंद्र प्रसाद – जिला पंचायत अध्यक्षदीपिका चुफाल – जिला पंचायत उपाध्यक्षगिरीश जोशी – भाजपा जिला अध्यक्षराकेश देवलाल – भाजपा जिला महामंत्रीवीरेंद्र शाह – भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यउमेश महर – भाजपा जिला उपाध्यक्षरमा गोस्वामी – जिला विकास अधिकारीनवीन चंद्र पांडे – राजस्व निरीक्षकनरेंद्र गिरी – राजस्व निरीक्षकदिव्यांशु भट्ट – नगर निगम पिथौरागढ़चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूदकार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एस.एस. नबियाल, एसीएमओ डॉ. कौशिक, जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. ललित भट्ट, जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) विकास भंडारी, टीवी पर्यवेक्षक दिवाकर पंत, नीरज भट्ट, विनोद परिहार, वी.पी. पांडेय सहित एक्स-रे टेक्निशियन शर्मा मौजूद रहे।टीबी मुक्त भारत की ओर कदमअधिकारियों ने कहा कि निक्षय मित्र योजना समाज और प्रशासन की संयुक्त भागीदारी का उदाहरण है। सामुदायिक सहयोग से न केवल मरीजों को समय पर दवा और पौष्टिक आहार मिलेगा, बल्कि समाज में टीबी के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को 2025 तक हासिल करने का संकल्प दोहराया।