मथुरा: 54 साल बाद धनतेरस पर खुलेगा बांके बिहारी मंदिर का तहखाना, सुप्रीम कोर्ट कमेटी की निगरानी में प्रक्रिया शुरू

खबर शेयर करें 👉

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का तहखाना 54 साल बाद धनतेरस के अवसर पर खोला जा रहा है। तहखाने को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह काम सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 11 सदस्यीय कमेटी की मौजूदगी में किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, तहखाना खुलने के दौरान पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी, और अंदर रखे सभी सामानों की विस्तृत सूची तैयार की जाएगी।
माना जा रहा है कि इस तहखाने में मंदिर से जुड़े कई प्राचीन और मूल्यवान वस्तुएं सुरक्षित रखी गई हैं। श्रद्धालुओं और इतिहासकारों में इस खुलासे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।