राज्य में कॉमर्शियल वाहनों की मैनुअल फिटनेस बंद, अब एटीएस पर होगी जांच

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में अब कॉमर्शियल वाहनों की मैनुअल फिटनेस जांच पूरी तरह बंद कर दी गई है। आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में फिटनेस नहीं होगी, बल्कि अब वाहनों की फिटनेस केवल ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) पर ही कराई जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद राज्य में यह व्यवस्था लागू की गई है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत जिलों में पहले से एटीएस संचालित हैं, जबकि अन्य पहाड़ी जिलों के वाहन मालिकों को अभी मैदानी जिलों में आना होगा। शासन ने शेष जिलों में भी एटीएस स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है।