मालदीव का ऐतिहासिक फैसला — 2007 के बाद जन्मे लोगों के लिए धूम्रपान पूरी तरह बैन

खबर शेयर करें 👉

दक्षिण एशिया के द्वीपीय देश मालदीव ने जन स्वास्थ्य को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। मालदीव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2007 के बाद जन्मे किसी भी व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद खरीदने, बेचने या इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध देश में आने वाले पर्यटकों पर भी लागू रहेगा। सरकार का कहना है कि यह कदम आने वाली पीढ़ियों को नशे से दूर रखने और स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में बड़ा परिवर्तन साबित होगा।