ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को साकार करने की दिशा में चम्पावत पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 25 लाख रुपये कीमत की 112 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट और थानाध्यक्ष बनबसा सुरेंद्र सिंह कोरंगा की संयुक्त टीम ने धनुष पुल चौकी के पास चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी रवि उर्फ गन्ठा निवासी शाहजहांपुर (उ.प्र.) है, जो वर्तमान में बनबसा में रह रहा था। उसके पास से 112 ग्राम स्मैक, बीड़ी का बंडल, सिल्वर पेपर, माचिस और चैचर बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साथी सौरभ उर्फ खुक्का के कहने पर नानकमत्ता निवासी लखविंदर उर्फ लक्की से स्मैक लेकर आया था, जिसे टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
चम्पावत पुलिस की बड़ी सफलता: 25 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
