धामी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, चुनाव से पहले नए समीकरणों की तैयारी

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड की धामी सरकार में जल्द ही मंत्रिमंडल का बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के प्रदर्शन और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल किया जाएगा। इससे पहले भाजपा की नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को भी लगभग तय माना जा रहा है।

चुनाव से पहले संगठन और मंत्रिमंडल में खाली पदों पर अपने करीबियों को जगह दिलाने के लिए पार्टी के दिग्गजों में जोर-आजमाइश शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल के जरिए सरकार अपनी राजनीतिक और सामाजिक पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।