मेड-इन-इंडिया मैसेजिंग ऐप तेजी से हो रहा वायरल, WhatsApp को दे सकता है टक्कर

खबर शेयर करें 👉

डिजिटल इंडिया की दुनिया में इन दिनों एक नया नाम तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है—Arattai ऐप। Zoho कॉरपोरेशन द्वारा बनाया गया यह मेड-इन-इंडिया मैसेजिंग ऐप प्राइवेसी और सरकार के समर्थन की वजह से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

तमिल शब्द Arattai का मतलब है “हल्की-फुल्की बातचीत”। इस ऐप को साल 2021 में लॉन्च किया गया था, लेकिन तब यह खास चर्चा में नहीं आया। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल होने और सरकार से अप्रत्यक्ष बढ़ावा मिलने के बाद इसके डाउनलोड और यूज़र तेजी से बढ़े हैं। खास बात यह है कि सिर्फ तीन दिनों में Arattai के डेली साइन-अप 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख तक पहुंच गए हैं।

टेक विशेषज्ञों का मानना है कि ऐप को WhatsApp जैसी दिग्गज कंपनी से मुकाबला करने के लिए अभी फीचर्स और तकनीकी मजबूती पर और काम करने की जरूरत है। बावजूद इसके, यूज़र्स की बढ़ती दिलचस्पी ने यह साफ कर दिया है कि भारत में मेड-इन-इंडिया ऐप्स का भविष्य काफी मजबूत है।