आपदा की घड़ी में जनसेवा की मिसाल बने मुख्यमंत्रीधामी, ट्रैक्टर से पहुँचे लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्र

खबर शेयर करें 👉

भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार जिले के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे। कठिन परिस्थितियों को दरकिनार कर वे ट्रैक्टर से जलमग्न गाँवों में पहुँचे और स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने, राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयाँ और स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है।