प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PMSGY) के तहत रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में लखनऊ उत्तर प्रदेश का अग्रणी शहर बन गया है। शहर में अब तक 62,271 रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं, जिसके साथ ही पूरे प्रदेश में 3 लाख से अधिक सोलर पैनलों का लक्ष्य पार हो गया है। वर्ष 2024 में शुरू की गई इस योजना के तहत रियायती दरों पर सोलर पैनल उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे एक करोड़ भारतीय परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाता है।
रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में लखनऊ सबसे आगे, यूपी में पार हुआ 3 लाख का आंकड़ा
