लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं।
केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। इस हिसाब से भारत अब भी 242 रन पीछे है।
भारतीय टीम को पहली पारी में मज़बूती देने के लिए तीसरे दिन बड़ी साझेदारी की जरूरत होगी। इंग्लिश गेंदबाज़ों ने अब तक सधी हुई गेंदबाज़ी की है, जिससे मैच रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है।