ढाबे की आड़ में शराब: बेचने वाला गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग एवं मिशन मर्यादा अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशन में 28 दिसंबर को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने विण पेट्रोल पंप के पास स्थित ढाबे पर छापा मारकर अवैध रूप से शराब परोसने और बेचने के आरोप में संचालक रितेश कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं बेरीनाग पुलिस ने शराब पीकर वाहन चला रहे चालक प्रकाश चन्द्र मेहरा को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक नियम उल्लंघन में 93 लोगों पर कार्रवाई की गई।