ट्रेन के डिब्बों पर लिखे अक्षर बताते हैं कोच का वर्ग

खबर शेयर करें 👉

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में डिब्बों पर अंग्रेज़ी के अक्षर अंकित होते हैं, जो कोच के वर्ग की पहचान कराते हैं। यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा के लिए की गई है, ताकि वे आसानी से अपने आरक्षित कोच तक पहुंच सकें। अगर किसी डिब्बे पर H लिखा हो तो वह फर्स्ट एसी कोच होता है। A सेकेंड एसी कोच को दर्शाता है, जबकि B थर्ड एसी कोच का संकेत है। वहीं M थर्ड एसी इकोनॉमी कोच के लिए और S स्लीपर कोच के लिए उपयोग किया जाता है। इन संकेतों से यात्रा अधिक सुव्यवस्थित और आसान बनती है।