भारतीय पासपोर्ट के रंग और उनका महत्व जानें

खबर शेयर करें 👉

भारतीय पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं और इनके रंग अलग-अलग होते हैं, जो धारक की पहचान व पद के अनुसार जारी किए जाते हैं। आम नागरिकों के लिए नेवी ब्लू पासपोर्ट (Type P – Personal) होता है। सरकारी कर्मचारियों और आधिकारिक यात्राओं के लिए सफेद पासपोर्ट (Type S – Service) जारी किया जाता है। वहीं राजनयिकों और उच्च पदस्थ अधिकारियों को मरून पासपोर्ट (Type D – Diplomatic) दिया जाता है। पासपोर्ट के ये रंग न केवल पहचान दर्शाते हैं, बल्कि धारक की सुविधाओं और अधिकारों को भी परिभाषित करते हैं।