नववर्ष पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी निगरानी जारी रही। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली बेरीनाग पुलिस ने सिरगोली के पास दुकान की आड़ में शराब परोसने वाले जोगा बोरा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। वहीं पिथौरागढ़ क्षेत्र में शांति भंग करने पर सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया, जबकि डीडीहाट में नशे में वाहन चलाने पर त्रिलोक सिंह बिष्ट गिरफ्तार हुआ और वाहन सीज़ किया गया। पुलिस ने कुल 63 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और नियम पालन की अपील की।
नववर्ष पर कानून व्यवस्था सख्त: शराब परोसने वाला गिरफ्तार, नशे में हंगामा व ड्रिंक एंड ड्राइव पर कार्रवाई
