वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को सरल बनाते हुए अब केवल दो ही टैक्स स्लैब रहेंगे। सरकार का दावा है कि इस फैसले से आम आदमी को सीधा फायदा होगा और कृषि क्षेत्र एवं किसानों को राहत मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से किया वादा पूरा किया है। नए टैक्स ढांचे के जरिए उपभोक्ताओं का बोझ घटेगा और आवश्यक वस्तुएं अधिक सुलभ होंगी।
जीएसटी में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ 2 स्लैब आम आदमी और किसानों को मिलेगी राहत
