तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर गस्कू नामक स्थान पर कल से भूस्खलन के कारण मार्ग बंद पड़ा है। सड़क अवरुद्ध होने से व्यास घाटी की ओर जा रहे लगभग 30 से 40 लोग, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं, 10 से 15 गाड़ियों के साथ कल से ही फंसे हुए हैं।
गस्कू क्षेत्र में न तो होटल है और न ही रहने की कोई व्यवस्था। ऐसे में यात्रियों ने कल रात बिस्कुट और पानी पीकर ही अपनी गाड़ियों में रात बिताई। आज भी वे बिना भोजन के फंसे हुए हैं।
फंसे यात्रियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पास ही स्थित पांगला थाना या पुलिस/NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर भोजन और राहत सामग्री उपलब्ध कराए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।