अस्कोट के रसगाड़ी गांव में भूस्खलन का कहर: दीवार गिरने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें 👉

जिले के अस्कोट क्षेत्र के रसगाड़ी गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बीती रात भूस्खलन के चलते एक मकान की पिछली दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आने से 22 वर्षीय भुवन जोशी पुत्र ललित मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार बीए छात्र भुवन जोशी रात में घर के भीतर सो रहा था। इसी दौरान मकान के पीछे की ओर से भारी भूस्खलन हुआ और दीवार टूटकर कमरे में आ गिरी। अचानक गिरे मलबे में दबने से भुवन की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर ग्रामीणों ने तुरंत राजस्व विभाग और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक भुवन मलबे में दबकर दम तोड़ चुका था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में पानी के लगातार रिसाव से मिट्टी भिगड़ गई थी, जिससे भूस्खलन हुआ और भारी मलबा मकान पर आ गिरा।

युवक की अचानक मौत से गांव में मातम पसरा है और सभी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।