जनता के स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसी कड़ी में थाना थल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में संचालित मीट दुकानों की व्यापक चैकिंग अभियान चलाया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी डीडीहाट/धारचुला के.एस. रावत के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष थल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह अभियान चलाया।
चैकिंग के दौरान दुकानों में खुले में मांस रखने, स्वच्छता मानकों की अनदेखी करने और लाइसेंस की शर्तों का पालन न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने चार मीट विक्रेताओं दीवान राम, असलम, अफजल और नदीम कुरैसी के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष थल प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि आमजन को स्वच्छ वातावरण मिल सके और सभी व्यापारी नियमों का कड़ाई से पालन करें।