लछैर मेला 31 अगस्त को, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर जाजरदेवल पुलिस ने की बैठक

खबर शेयर करें 👉

आगामी 31 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले लछैर मेले की तैयारियों को लेकर थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय ने आज मंदिर समिति एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में मेले के दौरान भीड़-भाड़, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से अपील की कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यातायात और पार्किंग की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही जाजरदेवल पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर रहेगी।