कोतवाली गंगोलीहाट पुलिस ने चेक बाउंस मामले में वारण्टी अभियुक्त को पकड़ा

खबर शेयर करें 👉

जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली गंगोलीहाट पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में गठित टीम ने प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र, निवासी ग्राम डम्डे गंगोलीहाट को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध चेक बाउंस प्रकरण में धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला न्यायालय में लंबित था। आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।