हिमालय का ‘सोना खोदने वाला चूहा’, जानिए क्यों है खास

खबर शेयर करें 👉

हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाने वाला मरमोट नामक जानवर अपने अनोखे अंदाज़ के कारण ‘सोना खोदने वाला चूहा’ कहलाता है। दिखने में यह चूहे जैसा लगता है और भारत में मुख्य रूप से लद्दाख, लाहौल-स्पीति, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में पाया जाता है।

मरमोट बिल खोदने में माहिर होते हैं। जब ये बिल बनाते हैं तो बड़ी मात्रा में मिट्टी बाहर निकालते हैं। माना जाता है कि इस मिट्टी में अक्सर सोने के कण पाए जाते हैं। यही वजह है कि स्थानीय लोग इसे ‘सोना खोदने वाला चूहा’ भी कहते हैं। वैज्ञानिकों के