भारत विविध भाषाओं और संस्कृतियों का देश है, जहां हर राज्य में ‘पति’ के लिए अलग शब्द प्रचलित हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब में पति को ‘खसम’, राजस्थान में ‘बींद’, हरियाणा में ‘भरतार’, महाराष्ट्र में ‘नवरा’, छत्तीसगढ़ में ‘डउका’, पश्चिम बंगाल में ‘स्वामी’, उत्तराखंड में ‘बैग’, हिमाचल प्रदेश में ‘पौणे’, कर्नाटक में ‘गंडा’, आंध्र प्रदेश में ‘मोगाडु’, और तेलंगाना में ‘श्रीवरु’ कहा जाता है।
यह विविधता भारतीय भाषाओं में मौजूद सांस्कृतिक गहराई को दर्शाती है।
जानिए भारत के अलग-अलग राज्यों में ‘पति’ को क्या कहा जाता है — भाषाओं में छिपा है संस्कृति का रंग
