पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद होंगे भाजपा के उम्मीदवार,उत्तराखंड ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा

खबर शेयर करें 👉

भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति ने आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। समिति द्वारा चयनित नामों को संगठनात्मक विचार-विमर्श और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर तय किया गया है। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भाजपा ने चुनावी तैयारियों को गति दे दी है। जल्द ही अधिकृत प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में भाग लेंगे और प्रचार कार्य शुरू किया जाएगा। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से समर्थन और एकजुटता की अपील की है।