जापानी बैंक का भारत में बड़ा दांव, 40 हजार करोड़ का निवेश करेगा

खबर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। जापान की प्रमुख वित्तीय संस्था मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG) भारत में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। यह निवेश श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया जाएगा। यह सौदा भारत के तेजी से बढ़ते नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) सेक्टर में किसी विदेशी लेंडर द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है। वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, यह निवेश भारतीय बैंकिंग सेक्टर में वैश्विक भरोसे को दर्शाता है और देश की अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत है।