‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान आज से : अगले 45 दिनों में हर न्याय पंचायत तक पहुंचेगी सरकार

खबर शेयर करें 👉

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर से अगले 45 दिनों तक प्रदेश की प्रत्येक न्याय पंचायत में कैम्प लगाकर 23 विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र नागरिकों को संतृप्त किया जाएगा। इसके लिए जनपदवार रोस्टर तैयार करने, व्यापक प्रचार-प्रसार, बैंकर्स की सहभागिता और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। अभियान की सतत मॉनिटरिंग और प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।