बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर जाजरदेवल पुलिसकी कार्रवाई, मकान मालिक पर ₹10 हजार का जुर्माना

खबर शेयर करें 👉

जनपद में अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सलमोडा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मकान मालिक जगत सिंह निवासी ओलीगांव सलमोडा को बिना सत्यापन किरायेदार रखने का दोषी पाया गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत ₹10,000 का चालान जारी किया।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराएं ताकि क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।