इसरो का सबसे भारी प्रक्षेपण यान एलवीएम3 अपने अगले मिशन से पहले श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड पर पहुँचा। यह मिशन 2 नवंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा। पूर्णतः एकीकृत रॉकेट 26 अक्टूबर को भेजा गया था। इस उड़ान, एलवीएम3-एम5, का उद्देश्य उन्नत मल्टी-बैंड संचार उपग्रह सीएमएस-03 को भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा में स्थापित करना है। लगभग 4,400 किग्रा वजनी यह उपग्रह भारत का सबसे भारी संचार उपग्रह होगा, जो देश व आसपास के समुद्री क्षेत्रों में संचार सेवाओं को सुदृढ़ करेगा। पहले इसी रॉकेट ने चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था।
इसरो का एलवीएम3 सीएमएस-03 मिशन से पहले लॉन्च पैड पर पहुँचा
