भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C62 का सफल प्रक्षेपण किया। इस मिशन के तहत DRDO के अन्वेषा (EOS-N1) जासूसी उपग्रह सहित कुल 15 उपग्रहों को सूर्य-तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित किया गया। अन्वेषा उपग्रह उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता से लैस है, जो दुश्मन की गतिविधियों और ठिकानों का सटीक मानचित्रण करने में सक्षम है। यह मिशन भारत की निगरानी और रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगा। NSIL द्वारा संचालित यह भारत का नौवां वाणिज्यिक अर्थ ऑब्ज़र्वेशन मिशन रहा, जिसमें ध्रुवा स्पेस ने सात निजी उपग्रहों का योगदान दिया।
ISRO ने अन्वेषा जासूसी उपग्रह के साथ PSLV-C62 का सफल प्रक्षेपण किया
